तालझारी. प्रखंड क्षेत्रों में तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. इस बारिश से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है. लगातार रुक-रुक कर हो बारिश से खेत-खलिहानों में पानी भर आये सड़कों पर पानी बहने लगा और कहीं-कहीं जल जमाव की स्थिति बन गयी, जिससे सड़कों पर चल रहे राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी. तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. किसान बताते हैं कि इस बारिश खेती के काफी फायदेमंद साबित होंगे. हालांकि किसानों में इस बारिश से खुश हैं कि वे इस तरह के बारिश का इंतजार था. वहीं दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिनों में करीब 80 एमएम बारिश मापी गयी है. शनिवार को 67 एमएम रविवार 5 एमएम एवं सोमवार को आठ एमएम बारिश हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है