21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विधायक ने किया ””होक रियाक लड़ाई”” संथाली फिल्म का विमोचन

फिल्म से समाज में जागृति आयेगी

साहिबगंज शहर के स्टेडियम रोड स्थित छोटू महाराज सिनेमा कैफे हाल में शुक्रवार को चुन्नू फिल्म के बैनर तले बनी संथाली फिल्म “होक रियाक लड़ाई “का विमोचन वोरियो के पूर्व विधायक सह झामुमो नेता ताला मरांडी ने किया. इसके पूर्व फिल्म में सहायक रोल की भूमिका निभाने वाले व निदेशक पंकज मुर्मू व अन्य ने बुके देकर ताला मरांडी का स्वागत किया. पूर्व विधायक ने कहा कि फिल्म को तैयार करने वाले सभी टीम को बधाई. खुशी की बात है कि संथाली में फिल्म तैयार की गयी है. इसमें खास करके जो जनजातीय लोगों को किस तरह परेशान किया जाता है. उससे संघर्ष करने, अपने हक की लड़ाई कैसे लड़ी जायेगी. यह प्रेरणा ये फिल्म देती है. इससे समाज में जागृति आयेगी. सुबह 10:30 बजे शो में साहिबगंज व गोड्डा में दिखाया जायेगा. फिल्म के निदेशक दशरथ हांसदा हैं. हीरो परितोष सोरेन है. हीरोइन उर्मिला मरांडी और विलेन विनोद सोरेन है. सहयोगी कलाकार मिली हेमराम, पंकज मुर्मू, गंगा रानी थापा हैं. फिल्म में जमशेदपुर और दुमका के मनोरम दृश्य को दर्शाया गया है. 25 लाख की लागत से फिल्म बनायी गयी है. फिल्म की स्क्रीनिंग डायरेक्टर ने बताया पंकज कुमार ने बताया कि फिल्म को बनाने में लगभग सात वर्ष लगे हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel