साहिबगंज.जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन माह पूर्व अगवा हुई 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने बच्ची की मौसी फेंकनी कुमारी व उनके प्रेमी सुल्तान अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि तीन अप्रैल को नाबालिग पुत्री के अगवा के मामले में मां ने जिरवाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने अनुसंधान में शुरू किया तो मामला कुछ और ही निकला. खुलासा हुआ कि नाबालिग बच्ची को उसकी मौसी ही अपने प्रेमी के साथ अगवा करवा लिया. वह अपने साथ लेकर दिल्ली चली गयी. पुलिस लगातार बच्ची की तलाश में अनुसंधान कर रही थी. इसी क्रम में 11 जुलाई को जिरवाबाड़ी थाने के एसआइ बंटी यादव के नेतृत्व में टीम दिल्ली आवास पर पहुंची. आवास पर पहुंचने पर पुलिस को इस बात का पता चला कि मौसी अपने प्रेमी के साथ बच्ची को लेकर कुतुबमीनार गयी है. पुलिस ने उसके आस पड़ोस के लोगों पर दबाव बनाया. दोनों के मामले में जानकारी भी हासिल कर ली. छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस की लगातार बढ़ती दबिश को देखकर बच्ची की मौसी अपने प्रेमी के साथ नाबालिग बच्ची को लेकर साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंची, यहां से दोनों प्रेमी के घर बिहार के मधुबनी जिला जाने की तैयारी में थे. इधर, पुलिस को जैसे ही सूचना मिली. वह रेलवे स्टेशन पहुंची. बच्ची को बरामद कर लिया. दोनों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर की. थाना प्रभारी ने बताया कि कांड संख्या 68/25 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है