25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलजमाव से बढ़ी परेशानी

गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था

साहिबगंज. सुबह से ही शुरू हुई बारिश ने भीषण गर्मी से राहत का अहसास कराया. गुरुवार शाम तक कुल मिलाकर 44 मिलीमीटर बारिश हुई है. मानसून के प्रवेश करने के बाद पहली बारिश है. वहीं जल जमाव से लोगों को परेशानी बढ़ गयी है. अगले कुछ दिनों तक बादल बरसने की संभावना बनी रहेगी. इधर, बारिश से किसानों को लाभ मिलेगा. जिले भर में जहां करीब 20 प्रतिशत ही धान बीज का बोआई हाे चुकी है. मूंग, मक्का की बुआई शुरू हो गयी है. खरीफ फसल के बीज तैयार करने के लिए यह प्री-मानसून काफी फायदेमंद है. वहीं दूसरी ओर जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच था, जिससे गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. बारिश ने न केवल तापमान को कम किया, बल्कि हवा में नमी बढ़ने से मौसम सुहाना हो गया. अगले कुछ दिनों तक बादल छाये रहने से गर्मी से और राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि बारिश प्री-मानसून की है. इसका किसान लाभ लें. धान का बीज, मक्का, मूंग बो सकते हैं. इस बारिश से किसानों के काफी फायदा मिलेगा.

किसानों के लिए कितना फायदा :

प्री-मानसून किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है. क्षेत्रों में धान, मक्का और दलहन जैसी खरीफ फसलों की बुआई का समय शुरू हो चुका है. इस बारिश से खेतों में नमी आएगी, जिससे बुआई के लिए मिट्टी तैयार होगी. यह बीज अंकुरण के लिए आदर्श स्थिति बनाएगी. लगातार उच्च तापमान से फसलों को नुकसान का खतरा था. बारिश ने तापमान को नियंत्रित किया है, जो फसलों के लिए लाभकारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel