साहिबगंज.मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर दियारा में शुक्रवार सुबह फंदे से महिला का लटका हुआ शव बरामद हुआ था. इस संबंध में पुलिस तहकीकात में जुट गयी है. हालांकि महिला के परिजन द्वारा हत्या का आरोप पति व उसकी भाभी पर लगाया गया है. इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के कुछ देर पूर्व मृतका ससुराल में मारपीट होने के बाद अपने घर से कुछ ही दूर पर रहने वाली मौसी के घर गयी थी. जहां पर उसने अपनी आपबीती बतायी थी. मौसी के घर कुछ देर रुकने के बाद उसके ससुराल के कुछ लोग उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे थे. मौसी ने उन लोगों को कहा भी कि ठीक है, आप लोग घर जाएं, मैं इसे पहुंचा दूंगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसके बाद मौसी ने उसे ससुराल पहुंचा दिया था. इसके बाद तकरीबन आधे घंटे के बाद ही मौसी को खबर हुई कि उसकी बहन की पुत्री अंजू देवी की मौत हो चुकी है. उधर, घटना के बाद पुलिस फौरन हरकत में आयी थी और अंजू देवी के पति और बड़ी गोतनी की तलाश में जुट गयी थी. घटना के बाद से दोनों अब तक फरार है. बताया जा रहा है कि दोनों झारखंड सीमावर्ती इलाके से दूर दूसरे राज्य में प्रवेश कर चुके हैं. हालांकि पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई है. गौरतलब है कि 20 जून की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर में विवाहिता का शव अमरूद के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला था. सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए थे. महिला की पहचान हाजीपुर निवासी अंजू देवी पति कैलाश मंडल के रूप में हुई थी. इस संबंध में भागलपुर जिले के ख़बासपुर निवासी वीणा देवी ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी के तीन महीने ही हुए हैं. उसका पति शादी के बाद से अक्सर मारपीट और लड़ाई झगड़ा किया करता था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा :
अंजू देवी मौत मामले में पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का मानना है की गला घोंटने के बाद गर्दन में चारों ओर से हाथ का निशान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल जाता है. जबकि फांसी में लटकने में सिर्फ आगे गर्दन हिस्से में वी जैसा निशान बनता है. पुलिस फिलहाल इस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस को यह भी शंका है कि लड़ाई झगड़े के दौरान गुस्से में आकर उन लोगों ने पहले उसका गला घोंट दिया. इसके बाद अंजू देवी की हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए पेड़ पर फंदे के सहारे लटका दिया. चूंकि महिला के फंदे और जमीन की दूरी महिला की लंबाई से कुछ ही ज्यादा थी. पुलिस सूत्रों को पेड़ पर लटक कर आत्महत्या की बात खटक रही है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी पुलिस पदाधिकारी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. सदर एसडीपीओ का कहना है कि पुलिस इस संबंध में अनुसंधान कर रही है. कुछ लोगों से जानकारी ली गयी है. साथ ही कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने कहा है कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है