25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद खदान में संदेहास्पद स्थिति में पहाड़िया शख्स की मौत

घर से नहाने की बात कह कर निकाला था डोमा पहाड़िया, डेंबा पहाड़ के पास हुई घटना

साहिबगंज

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डेंपा पहाड़ की बंद खदान में एक आदिम जनजाति शख्स की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान डेंबा पहाड़ निवासी डोमा पहाड़िया (45) के रूप में की गयी है. वह बुधन पहाड़िया का पुत्र था. सूचना पाते ही थाना प्रभारी शशि सिंह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर संजय दुबे खदान पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी शांति पहाड़िन ने बताया कि बीती शाम नहाने के लिए डेंबा पहाड़ स्थित बंद खदान में गये थे. सुबह वहां पहुंचे तो देखा पानी में पड़े है, जिसे बाहर निकाला गया. थाना प्रभारी ने बताया कि खदान में शब बरामदगी की सूचना प्राप्त हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा. बताया गया है कि मृतक अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गया है, उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार अन्य सदस्य हैं. देखभाल की जिम्मेवारी अब पत्नी के ऊपर आ गयी है.

मिर्गी के दौरे पड़ने की आशंका

बंद खदान में बरामद डोमा पहाड़िया के शव के मामले में पुलिस सूत्रों की माने तो मिर्गी के दौड़ा का असर बताया जा रहा है. पुलिस को इस बात की सूचना दी गयी है कि मृतक को पूर्व में मिर्गी के दौरे पड़ते थे, उसे आग व पानी से दूर रहने की सलाह दी गयी थी. खदान में नहाने के दौरान डोमा पहाड़िया को मिर्गी के दौरे पड़ने की आशंका जतायी जा रही है. इधर, पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाते तब तक सारी बाते सामने नहीं आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel