उधवा. प्रखंड के उत्तर पलासगाछी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में जंगली सियार ने आतंक मचा रखा है. जंगली सियार के काटने से बच्चे, महिला एवं पुरुष समेत एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. जानकारी के अनुसार उधवा प्रखंड क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी पंचायत अंतर्गत अनु टोला में गुरुवार की दोपहर अचानक जंगली सियार ने हमला कर दिया. इस हमले में खुशबू खातून (3 वर्ष), रेहान शेख (25 वर्ष), मासुफा खातून (11 वर्ष), पेशकार शेख (65 वर्ष), साफिना खातून (19 वर्ष) व एक वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी है. बताया गया कि बुधवार को भी जंगली सियार के काटने से हालेमा खातून (11 वर्ष), जैनव खातून (9 वर्ष) एवं सेरिना खातून (12 वर्ष) घायल हो गयी है. सभी के परिजन अपने-अपने घायलों को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले गये, चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया, खबर लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है