24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फूलो-झानो स्टेडियम में इनडोर खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विचार-विमर्श

बैठक की अध्यक्षता जय कृष्णा शर्मा ने की

साहिबगंज. फूलो-झानो इंडोर स्टेडियम, साहिबगंज में बीती शाम इनडोर खेलों के समुचित विकास एवं प्रोत्साहन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जय कृष्णा शर्मा ने की. बैठक में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, स्नूकर सहित अन्य इनडोर खेलों की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. जय कृष्णा शर्मा ने बताया कि स्टेडियम परिसर में शीघ्र सोलर पैनल की स्थापना की जा रही है, जिससे बिजली संकट का स्थायी समाधान हो सकेगा. इसके साथ ही स्नूकर बोर्ड और कैरम बोर्ड की सुविधा जल्द उपलब्ध करायी जाएगी. आधुनिक जिम में एयर कंडीशनिंग सुविधा भी शीघ्र शुरू होने वाली है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण माहौल मिल सकेगा. बैठक में उपस्थित प्रशिक्षकों, खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने इनडोर खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये. आयोजकों ने सभी सुझावों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी ममता कुमारी और आरती कुमारी को साहिबगंज जिला बैडमिंटन संघ की ओर से टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रशांत कुमार, दिवाकर कुमार, जेपी वर्मा, चंद्रहास कुमार, दिवाकर सिंह, प्रणव दीवान, चंदन श्रीवास्तव, तन्मय कुमार, गौरव झा, नीतू कुमारी सहित अनेक खेल प्रेमी एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel