बरहरवा. नगर के स्टेशन चौक स्थित काली मंदिर के पास गुरुवार को नये अनुमंडल के गठन को लेकर अनुमंडल निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से नपं के निवर्तमान अध्यक्ष श्यामल दास, निवर्तमान वार्ड पार्षद ललिता देवी, कुशमाकर तिवारी, मनोहर लाल चौहान, अनुभव भगत, रीता पासवान के अलावा अन्य शामिल हुए. संबोधित करते हुए श्यामल दास ने कहा कि अभी बरहेट को नया अनुमंडल के गठन की प्रक्रिया चल रही है जबकि बरहरवा को अनुमंडल बनाये जाने की मांग काफी समय से की जा रही है. इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि बरहरवा या पतना प्रखंड में नये अनुमंडल का अविलंब गठन किया जाय. बरहरवा में पूर्व से ही पुलिस अनुमंडल का गठन किया जा चुका है एवं यहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यरत भी हैं. सरकार को बरहेट, पतना व बरहरवा प्रखंड को जोड़कर अनुमंडल बनाने पर लोगों को लाभ मिलेगा. बरहरवा व पतना का क्षेत्र भौगोलिक दृष्टिकोण से एवं आवागमन की सुविधा के साथ-साथ कार्यालय निर्माण की भी पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर अनवरत यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है