पाकुड़िया. प्रखंड परियोजना कार्यालय पाकुड़िया में गुरुवार को बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में पोषण ट्रैकर की समीक्षा हुई. सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर के उपयोग, लाभार्थियों का वजन, ऊंचाई एवं आधार सत्यापन की प्रक्रिया बतायी गयी. सेविकाओं को स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्रों की सफाई, बच्चों की स्वच्छता व साफ पानी उपलब्ध कराने, पोषक क्षेत्र में नियमित प्रभात फेरी आयोजन एवं पोषण ट्रैकर में समय पर प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी, अनिता मुर्मू, मोहन गुप्ता सहित सभी सेविकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है