25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरपी एवं सीआरपी ने शिक्षा विभाग में साबित की है अपनी उपयोगिता : आरडीडीइ

सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को किया सम्मानित

साहिबगंज. बीआरपी एवं सीआरपी महासंघ की ओर से सोमवार को मिडिल स्कूल बड़ा पंचगढ़ में कार्यक्रम आयोजित कर जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को बारी-बारी से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संथाल परगना दुमका के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह साहिबगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान बीआरपी एवं सीआरपी महासंघ के अध्यक्ष अशोक पाल ने संथाल परगना दुमका के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह साहिबगंज जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा को महासंघ के सचिव फैजल अफरोज ने जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, एडीपीओ एवं एपीओ को भी बारी-बारी से महासंघ की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर महासंघ की ओर से उपस्थित पदाधिकारी को उनकी बहु प्रतिक्षित मांगों को पूरा होने के लिए धन्यवाद दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने कहा कि बीआरपी और सीआरपी शिक्षा विभाग की रीढ़ बन गयी है. उनके बिना फिलहाल शिक्षा विभाग के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं की जा सकती है. मौके पर उपस्थित बीआरपी और सीआरपी से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक ऐसे स्कूल डेवलप करें, जो दूसरे स्कूल के लिए प्रेरणादायी हो. उन्होंने कहा कि कभी भी कोई पदाधिकारी यहां विजिट करने आये, तो वैसे स्कूलों को बिना सोचे समझे विजिट कराया जा सके. वहीं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने आप विभागीय पदाधिकारी और सरकार के कार्यों से खुश है या हमारे लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि आप ने अपने कार्यों से विभाग में अपनी उपयोगिता साबित की है. यही करण आज विभाग को भी आपकी मांग माननी पड़ी, क्योंकि विभाग को लग रहा है बीआरपी और सीआरपी के रहने से विभाग का कल्याण होगा. उपस्थित बीआरपी और सीआरपी को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यों से अपनी उपयोगिता को हमेशा साबित करें. मौके पर महासंघ के मोहम्मद इंतखाब आलम, अनुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार संजय कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, मोहम्मद रियाजुद्दीन, बुद्धदेव प्रसाद, माखन यादव, दुर्गेश नंदनी, तनीषा मुर्मू, मोहम्मद कैसर आलम, रामायण गुप्ता, सुल्तान अहमद, मजल इस्लाम,अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel