25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ थीम पर आज करेंगे योग

मालदा मंडल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लिया संकल्प

साहिबगंज. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न पहल की जा रही है. इस वर्ष योग दिवस की थीम योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ है, जो व्यक्तिगत स्वास्थ्य और पर्यावरणीय संतुलन के लिए योग के सार्वभौमिक लाभों को दर्शाती है. योग की पूर्व संध्या पर, मालदा मंडल के विभिन्न कार्यालयों और रेलवे स्टेशनों में विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए योग का संकल्प लिया तथा अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने व इसके प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की. संकल्प लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी सहभागिता को मान्यता दी गयी. साहिबगंज स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक राजहंस की देखरेख में किया गया. शनिवार को मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, मंडल कार्यालयों एवं वर्कशॉप में सामूहिक योग जागरूकता कार्यक्रम तथा व्यावहारिक सत्र आयोजित किये जायेगे. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों में योग के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है. साथ ही, रेलवे कॉलोनियों एवं रेलवे इंस्टीट्यूट में सामुदायिक स्तर पर भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिजन सक्रिय रूप से योग प्रदर्शन एवं स्वास्थ्य पर संवाद सत्रों में भाग लेंगे, जिससे यह आयोजन एक समग्र स्वरूप ग्रहण करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel