प्रतिनिधि, राजमहल. प्रखंड क्षेत्र बेंगडूब्बी गांव में रविवार को प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के बुद्धिजीवी लोग एवं महिलाएं शामिल हुए. प्रभात संवाद में लोगों ने बारी-बारी से समस्याएं रखीं. इसमें सड़क की स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा हुई और कहा गया कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया, तो लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बेंगडूब्बी गांव की सड़क को लेकर गहन चर्चा की गई. बताया गया कि गांव में सीवरेज के लिए सड़क पर गड्ढा खोदा गया है, जिससे सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है. जगह-जगह पानी जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पंचायत भवन में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सड़क निर्माण को लेकर आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. कच्ची सड़क होने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन अधिक होता है, जिससे सड़क पर कीचड़ की समस्या बढ़ गई है. साइकिल और मोटरसाइकिल चालकों को कई बार दुर्घटना से बाल-बाल बचना पड़ा है. प्रभात खबर के प्रतिनिधि मनोज यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. क्या कहते हैं ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 62 कैप्शन – रविवार को सितारा बीबी सड़क पर पानी जमा रहने के कारण बच्चों का स्कूल ड्रेस गंदा हो जाता है. कभी-कभी धूप नहीं रहने पर कपड़े सूख नहीं पाते और बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. सितारा बीबी, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 63 कैप्शन – रविवार को प्रमिला मंडल सड़क पर जलजमाव के कारण छोटे बच्चों को परेशानी होती है. बच्चे पानी देखकर खेलने चले जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. प्रमिला मंडल, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 64 कैप्शन – रविवार को निरोतन देवी वर्षा के दिन सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. महिलाओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. निरोतन देवी, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 65 कैप्शन – रविवार को सुभाष मंडल घर के सामने जलजमाव के कारण सड़क का पानी घर के दीवार तक छिटक जाता है, जिससे दीवार गंदी हो जाती है. सुभाष मंडल, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 66 कैप्शन – रविवार को अलीमुद्दीन शेख वर्षा के पानी से नया बाजार मोड़ से लेकर बेंगडूब्बी गांव तक सड़क में कीचड़ हो जाता है, जिससे पैदल यात्रियों और मोटरसाइकिल चालकों को परेशानी होती है. अलीमुद्दीन शेख, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 67 कैप्शन – रविवार को विशु मंडल सीवरेज के ढक्कन से लगातार पानी निकलता है. ढलाई करने के बाद भी पानी बहता रहता है, जिससे सड़क पर गंदा पानी जमा हो जाता है. विशु मंडल, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 68 कैप्शन – रविवार को यनुस शेख सीवरेज कंपनी द्वारा जहां-तहां गड्ढा खोद दिया गया है, जिससे जलजमाव की स्थिति बनती है. मेरे घर के सामने हमेशा पानी जमा रहता है, कई बार कहने पर भी समाधान नहीं हुआ. यनुस शेख, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 69 कैप्शन – रविवार को प्राण मंडल सीवरेज का काम शुरू होने के बाद से सड़क की स्थिति बहुत खराब हो गई है. मोरंग डालने के बाद भी कुछ ही दिनों में फिर से गड्ढा हो जाता है. प्राण मंडल, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 70 कैप्शन – रविवार को ऐसाहक शेख हमारे घर के सामने सीवरेज का लगभग 20 फीट गहरा चैंबर बनाया गया है. कई बार गंदा पानी बाहर निकलकर घर में घुस जाता है. विरोध के बाद भी केवल आश्वासन ही मिला है. ऐसाहक शेख, ग्रामीण आलम शेख बेंगडूब्बी गांव की सड़क कच्ची होने के कारण ट्रैक्टर लगातार चलने से कीचड़ और बढ़ जाता है. ट्रैक्टर चालकों को मना करने पर विवाद की स्थिति बन जाती है. आलम शेख, ग्रामीण प्रखंड क्षेत्र बेंगडूब्बी गांव में रविवार को प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के बुद्धिजीवी लोग एवं महिलाएं शामिल हुए. प्रभात संवाद में लोगों ने बारी-बारी से अपनी-अपनी समस्या रखी . जिसमें सड़क पर जमकर चर्चा किया गया और कहा गया कि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे,गांव का सड़क को लेकर जमकर चर्चा किया गया. कहा कि बेंगडूब्बी गांव में सीवरेज के लिए सड़क पर गड्ढा खोदा गया है. जब से गड्ढा खोदा गया है सड़क का बुरा हाल है. जगह-जगह पानी जमा हो जाता है. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी असुविधा होती है. कई बार पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण को लेकर आवेदन दिया गया है. लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण चालू नहीं किया गया. कच्ची सड़क रहने के कारण बड़े गाड़ियों का आवागमन ज्यादा होता है. जिससे और भी सड़क पर कीचड़ हो जाता है. साइकिल और मोटरसाइकिल वाले सड़क पर कई बार बड़ी दुर्घटना होने से बच गए हैं. प्रभात खबर के प्रतिनिधि मनोज यादव ने प्रभात संवाद की विषय वस्तु को प्रवेश कर कर धन्यवाद ज्ञापन किया. क्या कहते हैं ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 62 है कैप्सन – रविवार को सितारा बीबी सड़क पर पानी जमा रहने के कारण बच्चों को स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल जाने और आने में ही गंदा हो जाता है. जिससे किसी दिन ऐसा भी हुआ है. की धूप नहीं रहने के कारण बच्चों का स्कूल ड्रेस नहीं सुख और उस दिन बच्चे स्कूल नहीं जाता है. सितारा बीबी, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 63 है कैप्सन – रविवार को प्रमिला मंडल सड़क में जल जमाव होने के कारण छोटे बच्चों को लेकर परेशानी होती है. बच्चे सड़क पर पानी देखकर खेलने चला जाता है, दुघर्टना की आशंका बनी रहती है. प्रमिला मंडल, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 64 है कैप्सन – रविवार को निरोतन देवी जिस दिन वर्षा होती है. उस दिन सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. महिलाओं को गंदा पानी में पैदल चलकर सड़क पार करना पड़ता है. निरोतन देवी, ग्रामीण फोटो नं 01 एसबीजी 65 है कैप्सन – रविवार को सुभाष मंडल घर के सामने सड़क पर जल जमाव के कारण गाड़ी चलने से सड़क का पानी हम लोग के घर के दीवान में छिटक कर चला जाता है. जिससे घर का दीवार गंदा हो जाता है. सुभाष मंडल ग्रामीण. फोटो नं 01 एसबीजी 66 है कैप्सन – रविवार को अलीमुददीन शेख वर्षा के पानी से नया बाजार मोड से लेकर बैगडूब्बी गांव तक पूरे सड़क में कीचड़ हो जाता है. जिससे मोटरसाइकिल और पैदल चलने वाले लोगों को काफी असुविधा होती है. अलीमुद्दीन शेख, ग्रामीण. फोटो नं 01 एसबीजी 67 है कैप्सन – रविवार को विशु मंडल सीवरेज के ढक्कन से सड़क पर हमेशा पानी निकलते रहता है. लेकिन कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा ढक्कन के ऊपर ढलाई करने के बावजूद भी पानी निकलता ही रहता है. जिससे गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है. विशु मंडल ग्रामीण. फोटो नं 01 एसबीजी 68 है कैप्सन – रविवार को यनुस शेख सीवरेज कंपनी के द्वारा जहां-तहां गड्ढा खोदा गया है. जिसके कारण सड़क पर जल जमाव जहां-तहां हो जाता है. गांव के लोगों के कहने पर जहां-तहां मोरंग डाल दिया जाता है. लेकिन मेरे घर के सामने हमेशा पानी जमा रहता है. कई बार कहने पर भी आज तक नहीं डाला गया. यनुस सेख ग्रामीण. फोटो नं 01 एसबीजी 69 है कैप्सन – रविवार को प्राण मंडल जब से बेंगडूब्बी गांव में सीवरेज का काम प्रारंभ हुआ है. तब से सड़क का बुरा हाल है. अधिक कीचड़ होने पर सीवरेज वाले जगह-जगह मोरंग डालकर चला जाता है. फिर दो-चार दिन के बाद इस स्थान पर गड्ढा हो जाता है. प्राण मंडल ग्रामीण. फोटो नं 01 एसबीजी 70 है कैप्सन – रविवार को ऐसाहक शेख हम लोगों के घर के सामने सीवरेज का बड़ा सा चैंबर बनाया गया जिसका गहराई लगभग 20 फीट तक है. कभी-कभी सीवरेज का ढक्कन से गंदा पानी निकाल कर हम लोग के घर में घुस जाता है. कई बार विरोध करने पर कंपनी के कर्मचारी के द्वारा आश्वासन दिया जाता है. कि अब और नहीं निकलेगा ऐसाहक शेख , ग्रामीण. आलम शेख बैंगडूब्बी गांव का सड़क कच्ची रहने के कारण उसमें ट्रैक्टर हमेशा चलता रहता है. जिससे सड़क पर और भी कीचड़ हो जाता है. कई बार ट्रैक्टर वालों को मना करने पर आपस में ही विवाद हो जाता है. आलम शेख, ग्रामीण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है