28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिंदुवासिनी मंदिर बरहरवा के यात्रिका भवन में चोरी

24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद

पतना. बरहरवा के बिंदुवासिनी मंदिर में एक बार फिर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस बार मंदिर के यात्रिका भवन से चोरों ने 6 मिनी बैट्री व स्टेबलाइजर चोरी कर ली. हालांकि, मंदिर कमेटी के शिकायत पर रांगा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया एवं उसकी निशानदेही पर सारा सामान बरामद कर लिया. रांगा थाना पुलिस को लिखित शिकायत मिली कि बिंदुवासिनी मंदिर के यात्रिका भवन से बैटरी व स्टेबलाइजर की चोरी हो गई है. शिकायत बिंदुधाम मंदिर प्रबंध समिति पतना बरहरवा के कोषाध्यक्ष नीलकंठ साह के द्वारा किया गया था. शिकायत में नीलकंठ साह ने बताया कि 18 जून की शाम को वे मंदिर का भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि यात्रिका भवन में काफी अंधेरा है. जिसके बाद उन्होंने यात्रिका का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो वहां स्थित 6 पीस बैटरी और स्टेबलाइजर गायब पाया. शिकायत मिलते ही रांगा थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और शक के आधार पर बिंदुवासिनी मंदिर निवासी मनोज झा के पुत्र रोहन झा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ में रोहन झा ने पुलिस को बताया कि झिकटिया निवासी हीरालाल महतो का पुत्र नरेश कुमार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया एवं सारा सामान टेंपो में ले जाकर बरमसिया के एक जंगल (झाड़ी) में छुपा दिया. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर जंगल से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार नरेश कुमार एवं रोहन झा को मेडिकल जांचोपरांत न्यायालय में प्रस्तुत कर राजमहल जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel