साहिबगंज. साहिबगंज सदर प्रखंड के कोदरजन्ना कर्बला में मुहर्रम की दसवीं तारीख पर हज़रत इमाम हुसैन और उनके पूरे खानदान की शहादत को याद करते हुए अकीदतमंदों ने जुलूस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जुलूस “या हुसैन ” के नारों से गूंज उठा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना में रविवार को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. पारंपरिक हथियारों के साथ खेल प्रदर्शन करते हुए अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईदगाह स्थित कर्बला तक निशान को पहुंचाया. जुलूस में शामिल लोगों ने इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए एकता, त्याग और बलिदान का संदेश दिया. आयोजन को सफल बनाने में काजू, कामरान अहमद, जाबिर आलम, फखरुद्दीन, दिनेश पासवान, ब्रह्मदेव यादव, शत्रुघ्न यादव, अब्दुल हन्नान, सप्पु, एकरामुल खान, जाकीर खान, शेख कालू एवं अन्य स्थानीय लोगों की सराहनीय भूमिका रही. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे, जिससे पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है