साहिबगंज. हेल्पिंग हैंड संस्था की ओर से नमामि गंगे घाट पर भारत के सैनिकों के सम्मान में गंगा आरती का आयोजन किया गया. क्रम में बच्चों व छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्रों ने ऑपरेशन सिन्दूर के सम्मान में गीत गाया और गंगा संरक्षण को लेकर नृत्य कर जागरूक किया. स्कूल आफ एक्सीलेंस की प्रधानाचार्य सीमा एवं समाजसेवी गणेश तिवारी अतिथि की रूप में सम्मिलित हुए. मंच का संचालन भगवती रंजन पांडे ने किया. मौके पर कुमार दीपांशु, आनंद ठाकुर, अमन ठाकुर, अभिषेक शिबू ,निखिल सूरज, सुनिधि, ज्योति, निधि, पायल स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है