राजमहल. विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने प्रबंध निदेशक, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड से बुधवार को रांची स्थित कार्यालय में मिले. विधायक ने प्रबंध निदेशक से कहा कि विधानसभा क्षेत्र राजमहल सहित पूरे साहिबगंज जिले में वर्तमान में बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यंत खराब है. क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहुत कम समय के लिए की जा रही है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार रात-रात भर के लिए आपूर्ति नहीं की जा रही है. दिन में भी बिजली कटौती की जा रही है. साहिबगंज जिले के तीनों ग्रिडों में 78 मेगावाट की आवश्यकता है. परंतु आवश्यकता के अनुरूप काफी कम बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस कारण अत्यधिक गर्मी के मौसम में विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. जनहित में साहिबगंज जिले के तीनों ग्रीडों में खपत के अनुरूप विद्युत की उपलब्ध कराई जाय. जर्जर तारों को बदलवाया जाय, जिससे कि बिजली की समस्या का निदान हो सके. मंगलहाट पावर ग्रिड में 30 से 35 मेगावाट की आवश्यकता है उसके अनुरूप मात्र 12 से 15 मेगावाट ही विद्युत आपूर्ति हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है