साहिबगंज. पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह ने बीते तीन वर्ष के केस के मामले में शनिवार को एसपी कार्यालय स्थित सभागार में चार थानों नगर थाना, जिरवाबाड़ी थाना, मुफस्सिल थाना व मिर्ज़ाचौकी थाना के मामलों की समीक्षा की है. इस दौरान एसपी ने जिरवाबाड़ी थाना के चार दर्जन केस, नगर थाना के डेढ़ दर्जन, मुफस्सिल थाना के डेढ़ दर्जन व मिर्ज़ाचौकी थाना के एक दर्जन केस का रिव्यू किया है. जहां नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता सहित दोनों थाना के सभी केस के अनुसंधानकर्ता मौजूद थे. एसपी ने बारी बारी से सभी लंबित मामलों की समीक्षा की. संबंधित अनुसंधानकर्ता से पूछताछ की. मामला वर्तमान समय लंबित रहने के कारण काे लेकर कड़े शब्दों में पूछताछ की है. अनुसंधानकर्ता को खास हिदायत दी गयी है कि जल्द से जल्द पुराने मामले का निपटारा करें. केस को फाइनल कर रिपोर्ट सुपुर्द करें. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जरा-सी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि एसपी ने पूर्व में भी कई मीटिंग के दौरान जिले के सभी थाना में मौजूद अनुसंधानकर्ताओं को खास निर्देश दिया था कि जो भी पुराने लंबित मामले हैं, उसे जल्द से जल्द फाइनल किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है