साहिबगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर इकाई ने सिदो-कान्हू स्टेडियम में 1855 की हूल क्रांति की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य वीर आदिवासी क्रांतिकारी सिदो मुर्मू एवं कान्हू मुर्मू के बलिदान को स्मरण कर युवाओं को उनके विचारों से प्रेरित करना था. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने इन महानायकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अविनाश साह ने की, जबकि प्रदेश सह मंत्री सुनिधि मौके पर मौजूद रहीं. नगर मंत्री ने कहा कि हूल क्रांति केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि जनजागरण और स्वाभिमान का प्रतीक है. युवा यदि संगठित होकर राष्ट्र सेवा को जीवन का ध्येय बना लें, तो समाज से भ्रष्टाचार, अन्याय और अराजकता को समाप्त किया जा सकता है. सुनिधि ने युवाओं से कहा कि आज हम सिर्फ दो महान सेनानियों को श्रद्धांजलि नहीं दे रहे, बल्कि उनके द्वारा शुरू की गई क्रांति की उस मशाल को आगे बढ़ाने का संकल्प भी ले रहे हैं. मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इंद्रजीत साह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता, नगर सह मंत्री निखिल कुमार, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, जिला एसएफएस संयोजक ज्योति कुमारी, बमभोला उपाधाय, अनंत, सूरज, रोहित, गौरव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है