22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा कटाव निरोधक कार्य में अनियमितता का आरोप

आसपास की बस्तियों में बाढ़ का खतरा और अधिक बढ़ जाएगा

उधवा.उधवा प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर गंगा में कटाव निरोधक कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण वजन प्रतिनिधियों ने विरोध किया है. इस दौरान पूर्वी प्राणपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मताहर शेख, समाजसेवी सद्दाम शेख, ग्रामीण अख्तर शेख, मुस्तफा शेख सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि दियारा क्षेत्र के निवासियों की यह गंगा कटाव रोधी परियोजना एक बहुप्रतीक्षित मांग रही है. प्रत्येक वर्ष इस क्षेत्र में भीषण बाढ़ के साथ-साथ गंगा का कटाव भी जारी रहता है. कटाव में अब तक सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके हैं. लंबे इंतजार के बाद यह कटाव रोधी कार्य शुरू हुआ है. परंतु निरोधक कार्य में घटिया स्तर की सामग्री और प्राक्कलन को दरकिनार कर काम किया जा रहा है. इस पर स्थानीय ग्रामीणों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है. बताया कि निम्न गुणवत्ता वाले कार्य से भविष्य में नदी के किनारों के कटाव को रोकने में परियोजना अक्षम साबित हो सकती है. आसपास की बस्तियों में बाढ़ का खतरा और अधिक बढ़ जाएगा और संभावित दरारों के कारण भूमि का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है. स्थानीय लोगों ने कार्य में हो रही अनियमितता पर तत्काल जांच करने की मांग की है. इस संबंध में साइड इंचार्ज ने बताया कि आरोप निराधार है. ढहने की प्रक्रिया को लॉन्चिंग एप्रोन किया गया है. उससे भविष्य में किसी प्रकार की हानि नहीं, बल्कि फायदेमंद होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel