22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश में दियारा क्षेत्र की सड़कें जर्जर, जलजमाव से लोग परेशान

पूर्वी प्राणपुर पंचायत के शांति मोड़ बाजार से लेकर श्रीधर कॉलोनी नंबर दस तक रोड चलने लायक नहीं

उधवा.प्रखंड के निचले हिस्से में हल्की बारिश होते ही सड़के कहीं तालाब, तो कहीं कीचड़ में तब्दील हो जाती है. कई दिनों तक सड़क पर पानी जमा रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. साथ ही जमे हुए गंदे पानी से बीमारी फैलने की खतरा बना रहता है. दियारा के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने से सड़कें कीचड़मय हो गयी है. जानकारी के अनुसार, पूर्वी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत शांति मोड़ बाजार से विभिन्न गांव होते श्रीधर कॉलोनी नंबर दस तक करीब 5.5 किमी सड़क दयनीय अवस्था में है. सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसमें जल जमाव हैं. इस जर्जर सड़क के अंतर्गत हाफू टोला, हयातअली टोला, रियाजउद्दीन टोला, श्रीधर साहेब टोला, कतलामारी गांव, मोइनुद्दीन टोला, जमीन टोला, मुश्ताक टोला, मजहर टोला, रब्बुल टोला गांव आता है. जल जमाव की निकासी नहीं होने से कीचड़मय सड़कों पर लोगों को पैदल चलने में काफी मुश्किल होता है. मोटरसाइकिल एवं छोटी वाहनों को चलने में भी परेशानी होती है. बच्चों को विद्यालय आने-जाने, बाजार आने-जाने, अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel