पतना.रांगा थाना व बरहरवा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित झिकटिया गांव के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ता व ग्रामीण बुधवार को 200 केवीए के नये ट्रांसफाॅर्मर की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये और बांस-बल्ला लगाकर झिकटिया चौक को जाम कर दिया. जिससे करीब 6 घंटे से अधिक रोड जाम रहा और आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. बुधवार की सुबह करीब 11 बजे झिकटिया चौक पर 200 से अधिक महिला व पुरुष सड़क पर उतर आए और चारमुहानी चौक को बास बल्ला लगाकर जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 8 दिन पूर्व उक्त गांव का ट्रांसफाॅर्मर जल गया था. जिस कारण वे सभी लोग अंधेरे में जी रहे थे. जिसके बाद पाकुड़ विधायक निसात आलम के पास ग्रामीणों ने शिकायत की. जिसके आदेशानुसार विभाग ने पूरे गांव में नया पोल गाड़ते हुए दो-तीन दिन में नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का आश्वासन दिया था. करीब 4 दिन बाद बुधवार की सुबह गांव में एक ट्रांसफाॅर्मर आया लेकिन वह नया नहीं था. ग्रामीणों ने कहा कि उनके लिए लाया गया ट्रांसफाॅर्मर बदल दिया गया है. जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और 200 केवीए के नये ट्रांसफाॅर्मर की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के पदाधिकारी ग्रामीणों को फोन पर आश्वासन दिया लेकिन ग्रामीण नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की जिद पर अड़े रहे. इसके अलावे रांगा व बरहरवा थाना पुलिस ने भी ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करते हुए भीषण गर्मी में भी सड़क पर बैठे रहे. संध्या करीब 6:30 के बाद ट्रांसफाॅर्मर आने पर ग्रामीण सड़क से उठे और जाम हटाया. इस दौरान स्कूली बच्चे, एम्बुलेंस व मेडिकल सेवा को छोड़कर बाकी सभी गाड़ी सड़क पर खड़ी रह गई. समाचार भेजे जाने तक ट्रांसफाॅर्मर लगाने की प्रक्रिया की जा रही थी. वही, मामले में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्यम मरांडी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. ग्रामीणों के द्वारा 200 केवीए के ट्रांसफार्मर की मांग की गयी थी जिसे लगवाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है