मंडरो.मिर्जाचौकी मुख्य बाजार से करीब एक किलोमीटर कर एक भी महिला सार्वजनिक शौचालय नहीं है. इससे राहगीर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आप मिर्जाचौकी बाजार आएंगे तो पूरा बाजार घूम लेंगे यदि आपको शौचालय जाना तो स्टेशन परिसर में ही जाना होगा. नहीं तो रेलवे पटरियों की ओर रुख करना होगा. बता दें कि पूरे बाजार में छोटी बड़ी लगभग एक सौ से अधिक दुकानें हैं रोज हजारों ग्राहक सहित ग्रामीण महिलाएं भी बाजार करने के लिए आती हैं. महिलाओं के लिए खासकर सबसे खराब स्थिति होती है कि कहां शौच के लिए जाएं. इसका कोई पता भी नहीं है. मिर्जाचौकी में बाजार करने आए सुमन कुमार बताते हैं कि मिर्जाचौकी बाजार में कई बड़ी एवं छोटी दुकानें हैं, जहां बाहरी ग्राहक भी मिर्जाचौकी पहुंचते हैं. महिला के लिए सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी होती है. वही ग्रामीणों का कहना है घनी आबादी वाले मिर्जाचौकी बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से महिलाओं को बाजार में बहुत परेशानी होती है, जबकि यहां फल मंडी, सब्जी मंडी और बाजार में किराना दुकान और कपड़े की दुकान भी संचालित है. यहां के लिए यह एक बड़ी समस्या है. प्रशासन को मिलकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए. ताकि बाजार करने आने वाले ग्राहकों सहित राहगीरों को शौच के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. डीएमएफटी मद से हाट परिसर में बना शौचालय रहता है बंद
पीएचडी को मिर्जाचौकी में सार्वजनिक महिला शौचालय निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा जायेगा, आने वाले बाहरी यात्रियों को शौच के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. यहां जल्द ही शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. हाट परिसर में बंद पड़े शौचालय को भी जल्द चालू करवा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है