संवाददाता, साहिबगंज. हाड़ी जाति विकास मंच अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर 24 जून को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना देगा. यह जानकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनुप लाल हरि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. उन्होंने कहा कि हाड़ी जाति विकास मंच झारखंड में लंबे समय से आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक उपेक्षा का शिकार रहा है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 2025 को भी सात सूत्री मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया था, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ. धरने के बाद डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
2. अनुसूचित जाति सूची में “हाड़ी जाति” के साथ संयुक्त रूप से अंकित मेहतर और भंगी जातियों को हटाकर केवल “हाड़ी जाति” को अलग से दर्ज किया जाए.
3. अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की सिफारिशों का पालन किया जाए.
4. हाड़ी जाति के किसी एक व्यक्ति को झारखंड विधानसभा की उपरोक्त समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया जाए.
5. झारखंड राज्य में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया जाए.
6. हाड़ी समाज के युवाओं को जाति एवं आवास प्रमाण पत्र सरल प्रक्रिया में उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे उच्च शिक्षा से वंचित न हों.
7. हाड़ी समाज के विकास हेतु धनबाद में एक कार्यालय की स्थापना की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है