25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर खिलायी मिठाई

छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की

तालझारी. प्रखंड अंतर्गत डीसीएम एसआई प्लस टू बीडी हाई स्कूल सकरीगली में बुधवार को सीबीएसई बोर्ड की कक्षा-10 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं का शिक्षक व शिक्षिकाओं द्बारा माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी शिक्षकों ने आशीर्वाद दिया. प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में इस वर्ष कुल 107 छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा दी, जिनमें 77 बच्चों ने परीक्षा पास किया. स्वाति कुमारी ने 70.8 प्रतिशत लाकर विद्यालय में टॉप किया है. वहीं कुमार सत्यम ने 67.40 प्रतिशत एवं केशव राज सिंह ने 313 अंक प्राप्त किया है. परीक्षा परिणाम की खुशी में विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा. छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की. मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार, सीआरपी मनोज कुमार, शारीरिक शिक्षक आदित्य कुमार, सर्वेश प्रताप सिंह, मनोज कुमार, रेणु कुमारी, असद अंसारी, दिवाकर सिंह, रंजन यादव, विवेक कुमार, धीरेन, रोहित मुर्मू, गोविंद घोष, रवि रोशन, रोहित सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel