साहिबगंज. डीसी श्री सती ने कहा कि, “यह मंच केवल संवाद नहीं बल्कि समाधान का माध्यम है. हमारा उद्देश्य है कि जनहित से जुड़ी समस्याओं का त्वरित और व्यवस्थित समाधान किया जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक प्रश्न का समाधान कितने दिनों में होगा. इसका उत्तर मंच से ही देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने नागरिकों से व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक मुद्दों को प्राथमिकता देने की अपील की. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में अवैध हथियारों की गतिविधियों की जानकारी मिली. छापेमारी में बरामद किया जा चुका है. जिसको लेकर शहर में गश्त और निगरानी तेज कर दी गयी है. आधुनिक उपकरणों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. स्टॉल के माध्यम से समस्याओं का लिया गया आवेदन दी गयी योजनाओं की जानकारी जनता दरबार स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर नागरिकों से लिया गया. समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया. मौके पर डीएफओ प्रबल गर्ग, डीडीसी सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सिविल सर्जन प्रवीण कुमार संथालिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर दास, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है