26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 जुलाई तक चलेगा पशुओं का टीकाकरण अभियान

2,85,000 पशुओं को टीका कराने का है लक्ष्य, टीकाकरण शुरू

साहिबगंज. जिले में पशुओं के लिए 19 से 18 जुलाई तक नि:शुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है. केंद्र प्रायोजित इस कार्यक्रम के तहत पशुपालकों के घर-घर जाकर खुरहा व मुंहपका एफएमडी रोग की रोकथाम के लिए सुयोग्य गाय व भैंस प्रजाति के पशुओं को टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा गांठदार त्वचा रोग एलएसडी की रोकथाम हेतु केवल गौ वंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाना है. दोनों टीके नि:शुल्क दिए जाएंगे. टीकाकरण के पूर्व सभी गौ वंशीय एवं भैंस प्रजाति के पशुओं को 12 अंकों का यूनिक आइडी टैग प्रदान किया जाएगा. साथ ही भारत पशुधन एप में निबंधित किया गया है. उक्त जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी ने डॉ दिनेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पूरे जिला में दो लाख 85 हज़ार पशु को सभी टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि पशुपालकों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने आधार एवं मोबाइल नंबर इस काम के लिए विभाग से प्राधिकृत टीकाकरण कर्मियों को उपलब्ध कराकर अपने पशुओं का पंजीकरण, टैगिंग एवं टीकाकरण समय पर करवा लें उन्होंने इस काम में विभाग को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है. जिले के सभी मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों सहित अन्य जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम का अपने-अपने क्षेत्र में वृहद प्रचार-प्रसार कर पशुओं की टैगिंग एवं टीकाकरण के लिए पशुपालकों को प्रेरित करें. पशुपालन विभाग ने इस अभियान के तहत स्लोगन दिया है-टैग नहीं तो टीका नहीं, जन-जन तक संदेश पहुंचाना है, खुरहा-मुंहपका एवं गांठदार त्वचा रोग को जड़ से मिटाना है. इसके लिए गांव स्तर पर प्रचार प्रचार भी चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel