22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल के एप्रोच रोड के रैयतों ने मांगा मुआवजा, डीसी से शिकायत

पुल के एप्रोच रोड के रैयतों ने मांगा मुआवजा, डीसी से शिकायत

प्रतिनिधि, बरहरवा. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से साहिबगंज जिले के पथरिया पंचायत के निश्चिंतपुर और मोहब्बतपुर के बीच करनी नदी पर बनाए जा रहे उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के दूसरे तरफ एप्रोच रोड को लेकर रैयतों ने अपनी जमीन के बदले मुआवजे की मांग को लेकर साहिबगंज उपायुक्त से लिखित शिकायत की है. रैयत जयदेव साहा, पवन साहा, मनीष कुमार साहा, बिंदु प्रसाद साहा, गणेश चंद्र साहा, मोहम्मद इस्माइल, दिलावर शेख सहित अन्य लोगों ने उपायुक्त को दिए गए पत्र में बताया कि बरहरवा अंचल क्षेत्र के मिलिक मोहब्बतपुर, मौजा नंबर 84 के अंतर्गत उनकी निजी रैयती जमीन है, जिस पर वे वर्षों से काबिज हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा पुल निर्माण का टेंडर निकालकर कार्य शुरू कर दिया गया है. पुल निर्माण के बाद उसका एप्रोच रोड सीधे उनकी जमीन से होकर गुजर रहा है, परंतु इसके बदले उन्हें अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है. रैयतों ने विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि शिकायत करने के बाद से वे केवल दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं—कभी अंचल कार्यालय, कभी जिला कार्यालय तो कभी ठेकेदार के पास, लेकिन अब तक किसी ने उनकी बात नहीं सुनी है. रैयतों ने कहा कि वे अपनी जमीन के बदले उचित मुआवजा चाहते हैं. यदि शीघ्र मुआवजा नहीं दिया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. क्या कहते हैं पदाधिकारी करनी नदी पर बनाने वाले पुल के एप्रोच रोड में जिन रैयतों की जमीन जा रही है उन रैयतों तो से हम लोग वार्ता कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं. निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार का भी हम लोग सहयोग ले रहे हैं. रमाकांत राम, कार्यपालक अभियंता, विशेष प्रमंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel