25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवन प्रमंडल विभाग की डाक प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत

नियमानुकूल उक्त उम्मीदवार को ही निविदा कार्य आवंटित किया जाना था

साहिबगंज

भवन प्रमंडल विभाग साहिबगंज द्वारा बीते दिनों 19 मार्च 2025 को राज्य खाद्य सुरक्षा गोदाम बोरियो के लिए पहुंच पथ बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया बुलायी गयी थी. जिले भर के कई संवेदक निविदा प्रक्रिया में शामिल हुए थे. उधर, निविदा प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्य आवंटन में घनघोर अनियमितता को लेकर नगर थाना क्षेत्र के पटनिया टोला निवासी युवक मनीष कुमार पिता विजय कुमार सिन्हा ने प्रभारी डीसी को शनिवार को लिखित आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करवायी है. पीड़ित युवक ने जिक्र किया है कि इस डाक बंदोबस्ती प्रक्रिया में अपना दस्तावेज भवन प्रमंडल विभाग के कार्यालय में 20 मार्च को सौंपा. मेरे अलावा 16 संवेदक ने भी समर्पित किया था. जहां उक्त निविदा कार्य हेतु एक अन्य उम्मीदवार द्वारा प्राक्कलित राशि से 38 प्रतिशत निम्न करके दस्तावेज समर्पित किया गया था. नियमानुकूल उक्त उम्मीदवार को ही निविदा कार्य आवंटित किया जाना था लेकिन विभाग द्वारा घोर अनियमितता बरतते हुए किसी अन्य उम्मीदवार को कार्य आवंटित किया गया है. वहीं जब इस मामले में पीड़ित संवेदक ने भवन प्रमंडल कार्यालय से सम्पर्क करके यह जानने का प्रयास किया कि यदि प्राक्कलित राशि से 38 प्रतिशत निम्न के आवेदक को निविदा कार्य नहीं दिया गया, तब मुझे विभाग द्वारा यह स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि विभाग के ऊपर वरीय पदाधिकारी का दबाव है. इसलिए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार ही कार्य का आवंटन किया गया है. पीड़ित युवक ने इस पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल एवं पूछताछ करने की डीसी से गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel