तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली गरेरी टोला की घटना प्रतिनिधि, साहिबगंज तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली गरेरी टोला के निवासी जामुनी चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र कालीचरन चौधरी फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजन सदर अस्पताल लेकर आये, जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बड़े भाई टार्जन चौधरी ने बताया कि आये दिन पत्नी चंदा देवी से झगड़ा होता रहता था. सोमवार की रात रात दस बजे आपस में झगड़ा व कहासुनी होने के बाद कालीचरण चौधरी ने आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक सकरीगली हाथीगढ़ गरेरी टोला निवासी कालीचरण चौधरी अपने ससुराल पत्नी को विदाई कराने गया था. वहां से लौट कर घर आया और रात घर में मफलर के सहारे फंखे से लटक कर जान ने दी. जब तक पता चला तब तक उसकी मौत हो गयी. आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवक अपने पीछे पत्नी और दो माह का पुत्र को छोड़ गया. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराये अस्पताल पहुंची, जहां डॉ मुकेश कुमार ने पोस्टमार्टम किया. शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है