साहिबगंज.जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा लोहंडा में अवैध देशी दोनाली के साथ घूम रहे युवक को जिरवाबाड़ी पुलिस ने दबोच लिया है. रविवार दोपहर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई के लोहंडा स्थित बंद क्रशर के आसपास शनिवार देर शाम कोई युवक हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना के आलोक में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लोहंडा बंद क्रशर के पास से एक युवक मनेश्वर मंडल (25 वर्ष) पिता काशी मंडल साकिन सोती चौकी खुटहरी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. उसी के पास से तलाशी लेने के क्रम में पुलिस को 62 सेमी लंबा देसी बंदूक बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि युवक से पूछताछ की गयी है. उसने अपने एक सहयोगी का नाम बताया है. साथ ही उसने यह भी बताया कि इस हथियार को वह किसी दूसरे व्यक्ति के पास पहुंचने वाला था. इसके लिए एक दूसरे व्यक्ति ने उसे तैयार किया था. बताया गया है कि दूसरा व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है. उसका पूर्व में भी अपना आपराधिक इतिहास रह चुका है. बोले कि इस संबंध में शामिल व्यक्ति की भी तलाश में पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी दल में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, एसआई रोहित कुमार, एसआई बिरसा उरांव, एएसआई मनोज शर्मा व हवलदार रवींद्र ठाकुर एवं धर्मवीर सिंह शामिल थे.
जिले में हथियार का आना बड़ी समस्या :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है