बरहरवा. अब प्रतिदिन सूर्योदय के साथ व सूर्य अस्त होने के बाद दर्जनों बच्चों के हंसने-खिलखिलाने की गूंज प्रखंड मुख्यालय में गूंजने लगी है. प्रखंड मुख्यालय के समीप रहने वाले बच्चों के अलावे दूर के मुहल्ले के बच्चे, युवा व वयस्क युवक-युवतियां शरीर को फिट रखने की दिशा में ज्यादा ही उत्साहित दिख रहे हैं. ऐसा हो पाया है यहां के वर्तमान बीडीओ सन्नी कुमार दास की सकारात्मक प्रयास के कारण. उनके प्रयास से ही प्रखंड मुख्यालय में ओपन जिम का अधिष्ठापन हो पाया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि लोग ओपेन जिम का लाभ उठा पा रहे हैं. झारखंड सरकार के योजना एवं विकास विभाग के अनाबद्ध निधि योजनान्तर्गत प्रखंड परिसर में वेलनेस सेंटर का अधिष्ठापन किया गया है. करीब 8 लाख 61 हजार 640 रुपये की लागत से 18 उपकरण लगाएं गए हैं. जिनमें चेस्ट प्रेशर सिंगल, रोवर, एयर राइडर, एयर वॉकर, लेग प्रेस, स्टैंडिंग ट्विस्टर, एलिप्टिकल क्रॉस ट्रेनर, बिग शोल्डर व्हील, क्रॉस स्कायर, सर्फ बोर्ड, लेग एक्सटेंशन, लेग लिफ्ट पोस्ट, एयर वॉकर डबल, चेस्ट प्रेस डबल, शोल्डर प्रेस डबल, बैक एक्सटेंशन, साइकिल व आर्म एंड पैडल शामिल हैं. वेलनेस सेंटर में लगाए गए उपकरणों के समीप एक मार्गदर्शिका भी लगाई गई है, जिसमें उपकरणों के व्यायाम पद्धति व उसके फायदे दर्शाए गए हैं. विदित हो कि जिले के सभी प्रखंडो में वेलनेस सेंटर का अधिष्ठापन हो रहा है. जिनमें साहेबगंज में तीन, राजमहल में एक, बरहरवा में एक के अलावे अन्य प्रखंडों में वेलनेस सेंटर लगाए जा रहा हैं. प्रत्येक दिन विद्यालय में छुट्टी होने के बाद यहां आते हैं और व्यायाम करते हैं : बच्चे प्रिंस, रुद्र, रौनक, करण, आदित्य, किशन, रोहित, शिवांश नीरज राजा सहित अन्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग अब प्रत्येक दिन विद्यालय में छुट्टी होने के बाद यहां आते हैं और व्यायाम करते हैं. हम लोगों के घर के इतने पास व्यायाम के उपकरण लगने से हम लोगों को काफी खुशी है. पहली बार इस तरह का उपकरण देखने को मिला है. वहीं, युवाओं ने बताया कि पहले इन चीजों के लिए सोचना पड़ता था लेकिन अब काफी सुगमता से यह प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई है. अब बच्चों का ध्यान भी मोबाइल से हटकर अपने स्वास्थ्य की ओर पड़ेगा. निश्चित रूप से अब ये बच्चे स्वस्थ रहेंगे. उनका मन भी पढ़ाई में लग सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है