उधवा. प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के एक गांव में स्थानीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के प्रयास से 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. जानकारी के अनुसार दक्षिण पलाशगाछी पंचायत अंतर्गत इस्माईल टोला गांव में गुरुवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ, केंद्रीय समिति सदस्य एखलाकुर रहमान एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अली कमीशन ने संयुक्त रूप से गुरुवार को फीता काटकर 25 केवीए नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि बीते दिनों अचानक ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने से गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक एमटी राजा को दी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ताजेरुल हक, जहांगीर अली सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है