उधवा.उधवा चौक पर जलनिकासी न होने पर कई घरों एवं दुकानों में पानी घुस गया. इससे आक्रोशित स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने बुधवार को उधवा चौक पर बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा. इससे राहगीरों को यातायात करने में बड़ी परेशानी हुई. सड़क जाम होने से मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर व बड़ी मालवाहक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. जानकारी के अनुसार, उधवा में फोर लेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. परंतु जलनिकासी के लिए स्थाई व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं फोर लेन सड़क किनारे जल जमाव हो जाने से कई घरों में पानी घुस गया. बता दें कि बीते कई दिनों से बारिश होने से जलनिकासी की कोई स्थाई व्यवस्था है. बारिश का बहता पानी उधवा चौक फोर लेन सड़क किनारे घरों में घुस गया. इसमें उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा उधवा चौक स्थित कई दुकानों में भी पानी घुस जाता है. स्थानीय दुकानदार शकीरुल शेख, फिरोज आलम, मुजीबुर शेख कैयूम शेख, सौदागर शेख, इब्राहीम शेख, सफीक शेख सहित दर्जनों दुकानदार ने बताया कि हल्की बारिश होने पर भी पहाडगांव, तलबन्ना, बेलवा चौक, हाइस्कूल चौक सहित अन्य जगहों से जल बहते हुए उधवा चौक में आकर जमा हो जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फोर लेन कंपनी के साइट इंचार्ज को कई बार जानकारी दी गयी है. जल जमाव की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करायी जाए ताकि घरों एवं दुकानों में पानी न घुसे. परंतु साइट इंचार्ज ने अब तक कोई पहल नहीं की है. चौक स्थित इब्राहिम शेख तथा सफीक शेख के घर में पानी घुस जाने से घर से निकलना मुश्किल हो गया. माउन शेख, सौदागर शेख, आलम सहित करीब एक दर्जन घर के पास जलजमाव से काफी परेशानी होती है. इधर, जाम की सूचना पर राधानगर थाने की पुलिस व उधवा बीडीओ जयंत कुमार तिवारी, गंगा प्रसाद यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत किया और जाम खुलवाया. इसके बाद जल निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है