तालझारी. झमाझम बारिश के कारण मोतीझरना शिव मंदिर जाने वाले मार्ग पर पहाड़ से छोटे-छोटे पत्थर और मिट्टी बहकर सड़क पर आ गए हैं, जिससे मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मंदिर के ऊपर की पहाड़ियों से तेज गति से पानी गिर रहा है. इसी बहाव के कारण मंदिर के पास महिला कांवरियों के लिए बनाये गये चेंजिंग रूम पर एक बड़ा पत्थर आकर गिर गया, जिससे चेंजिंग रूम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. समिति ने बताया कि इस लगातार बारिश के कारण समस्याएं और बढ़ गयी हैं. जगह-जगह सड़क पर पहाड़ से टूटे पत्थर और मिट्टी जमा हो जाने से मंदिर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह खराब हो गया है. महिलाओं के लिए बनाये गये चेंजिंग रूम की दीवारें भी भारी पत्थर गिरने से टूट गयी हैं. आगामी सोमवार को श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पड़ रही है, जिस दिन कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में मंदिर समिति ने चिंता व्यक्त की है कि बारिश के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा में बाधा आ सकती है. समिति ने यह भी बताया कि बारिश थमने के बाद तुरंत सड़क की मरम्मत और चेंजिंग रूम के पुनर्निर्माण की योजना बनायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है