राजमहल. राजमहल अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को प्रसव के लिए आई महिला के नवजात की मृत अवस्था में जन्म होने के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. सूचना मिलते ही अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. वार्ड नंबर-1 नौगच्छी निवासी सूरज मंडल ने बताया कि गुरुवार की मध्यरात्रि उनकी पत्नी सुलेखा देवी को पेट दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. अस्पताल में तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि नॉर्मल डिलीवरी होगी, लेकिन अभी समय है और परिजनों को बाहर इंतजार करने को कहा गया. सूरज मंडल का आरोप है कि वह पूरी रात पत्नी के साथ अस्पताल के फर्श पर बैठे रहे. शुक्रवार की रात बीत जाने के बाद शनिवार सुबह 6 बजे पत्नी को डिलीवरी रूम में ले जाया गया, और करीब 8 बजे उन्हें एएनएम द्वारा सूचित किया गया कि बच्चा मृत पैदा हुआ है. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की अनुपस्थिति और एएनएम की लापरवाही के कारण नवजात की जान चली गयी. परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. अस्पताल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है. क्या कहते हैं डॉक्टर : डिलीवरी से संबंधित हमें जानकारी नहीं है. डिलीवरी एएनएम दीदी करती है. – डॉ सैयद सद्दाम, ऑन ड्यूटी चिकित्सा पदाधिकारी. क्या कहती हैं एएनएम : हम लोगों की तरफ से कोई लापरवाही नहीं की गयी है. अल्ट्रासाउंड के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों तंदुरुस्त दिख रहा था. हम लोगों ने मेहनत और प्रयास करके डिलीवरी कराया. डिलीवरी होने के बाद बच्चे में किसी प्रकार की चहल-पहल नहीं दिखने के कारण डॉक्टर को बुलाकर जांच कराया गया. जांच के उपरांत मृत घोषित किया. – रूबी मंडल, ऑन ड्यूटी एएनएम. कहते हैं प्रभारी उपाधीक्षक : अस्पताल में प्रसव के दौरान मृत बच्चा जन्म लेने सूचना प्राप्त हुई है. परिजनों द्वारा अस्पताल के सामानों को भी क्षति पहुंचायी गयी है. जांच के लिए टीम बनायी जा रही है. टीम के अनुसार जांच की जाएगी. जांच के उपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. – डॉ उदय टुडू, प्रभारी उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है