24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय से टेंपो में एमडीएम का चावल ले जाते पारा शिक्षक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

टेंपो में 12 बोरी चावल था.

बरहेट.प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चुटिया के पारा शिक्षक खजिमुद्दीन अंसारी द्वारा टेंपो से एमडीएम का चावल ले जाते हुए ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. एमडीएम का चावल बाजार में बेचने जा रहे पारा शिक्षक खजिमुद्दीन अंसारी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया. टेंपो में 12 बोरी चावल था. ग्रामीण जोन सोरेन ने बताया कि पारा शिक्षक खजीमुद्दीन अंसारी से जब पूछताछ की गयी तो वह भड़क गया और अन्य चावल बताकर ग्रामीणों से छुटकारा पाने का प्रयास करने लगा. ग्रामीणों से पूछताछ किये जाने पर पारा शिक्षक ने कानूनी तरीके से फंसा देने की धमकी भी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह व थाना प्रभारी को दी. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने ग्राम प्रधान के घर पहुंच कर संबंधित मामले की जानकारी ली और बीइइओ को मामले से अवगत कराया. बीइइओ तरुण कुमार घाटी ने क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उर्मिला हांसदा को जानकारी दी. जिसके बाद क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी लेकर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही. ग्रामीणों ने बच्चों के मध्याह्न भोजन के चावल को अवैध तरीके से सीमेंट की बोरी में भरकर खुले बाजार में कालाबाजारी करनेवाले पारा शिक्षक एवं इससे जुड़े संबंधित विभाग के पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, बरहेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं चावल लदा टेंपो जब्त कर थाना ले आई. इधर, खबर लिखे जाने तक मामले में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी. क्या कहते है डीएसइ..

मामले को लेकर डीएसइ हर्ष कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. रिपोर्ट आने के बाद पारा शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel