बरहरवा. बरहरवा, कोटालपोखर एवं रांगा थाना क्षेत्र की मुहर्रम कमेटियाें की बैठक बरहरवा थाना परिसर में प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन की अध्यक्षता में हुई. प्रभारी एसडीओ ने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही सभी लोगों को ताजिया जुलूस निकालना है. सभी कमेटियां यह ध्यान रखेंगी कि ताजिया एवं झंडे की ऊंचाई ज्यादा नहीं होनी चाहिये, क्योंकि ताजिया जुलूस के दौरान इस वर्ष विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं रहेगी. कमेटियां जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजायेंगी. किसी भी प्रकार की धार्मिक गीतों को ध्वनि विस्तारक एवं स्पीकर में ही बजाया जायेगा. अगर कोई भी किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाता है, तो उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पतना बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल, बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है