23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट की परीक्षा से पहले करें छापेमारी

होगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था: डीसी

साहिबगंज. चार मई को होने वाली नीट (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा) को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय प्रकोष्ठ में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक की शुरुआत में डीसी ने हाल ही में अन्य राज्यों में हुई नीट परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक की घटनाओं का उल्लेख करते हुए जिले में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए हमें हर स्तर पर सावधानीपूर्वक तैयारी करनी होगी. डीसी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी होटल, लॉज, मैरिज हॉल, धर्मशालाएं व अन्य संदिग्ध स्थलों पर गहनता से छापामारी की जाए ताकि कोई भी असामाजिक तत्व परीक्षा से पूर्व या उसके दौरान गड़बड़ी न फैला सके. उन्होंने परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने, सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने और सीसीटीवी कैमरों की प्रभावी निगरानी को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति न दी जाए. साथ ही, सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बैठक में सभी पदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि नीट परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सके. बैठक में अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जाॅन आईन्द, मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह सहित नगर थाना एवं जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी उपस्थितथे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel