30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालगाड़ी का वैक्यूम काटकर चोरों ने उतारा कोयला, राहगीर परेशान

रांगा थाना क्षेत्र के शिवापहाड़ गांव के पास दिया जाता है घटना को अंजाम

पतना. गोड्डा जिले के ललमटिया से कोयला लेकर एमजीआर के रास्ते एनटीपीसी फरक्का जाने वाले मालगाड़ियों से कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कोयला चोर मालगाड़ी का वैक्यूम काट कर कुछ स्थानों पर रोकते थे और 15-20 मिनट के बाद गाड़ी को छोड़ देते थे. परंतु अब चोरों का मनोबल पूरी तरह से बढ़ गया है. रांगा थाना क्षेत्र के शिवापहाड़ गांव के आगे कोयला चोर मालगाड़ी का वैक्यूम काट कर एक घंटा से अधिक समय तक कोयला की चोरी की. जिससे बरहरवा-हिरणपुर मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. आश्चर्य की बात यह है कि उक्त गाड़ी में करीब 4-5 सीआइएसएफ के जवान भी तैनात रहते हैं, परंतु चोरों के आगे वह भी बेबस हो जाते हैं. कारण कि मालगाड़ी के ऊपर चढ़ कर कोयला उतारने वाले चोरों की संख्या करीब 100 से अधिक होती है. वहीं, नीचे उनके साथी की संख्या करीब 200 से अधिक रहती है. जिस कारण सुरक्षा कर्मी खड़े होकर कोयला चोरी का खेल देखते हैं. घंटों मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण प्रत्येक दिन राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है. कई बार तो एंबुलेंस को भी घंटों इंतजार करना पड़ता है. आये दिन कोयला चोरों व राहगीरों के बीच बकझक व झगड़ा होते रहते है. मालगाड़ी से कोयला उतारने के बाद नीचे खड़ा उनका आदमी कोयले को इकट्ठा कर बोरा (थैला) में भरता है और छोटे-छोटे वाहनों से उसे तुरंत सप्लाई कर देता है. मामले को लेकर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि किसी भी हाल में कोयला चोरी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel