बरहरवा. पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत बरहरवा थाना क्षेत्र में हरिहरा के समीप एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हुई है. इस दुर्घटना में बाइक और टोटो के बीच टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार अकमल शेख (25), शराफत अली (35) तथा टोटो में सवार कलाम हुसैन (45) बुरी तरह से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजाज पल्सर बाइक से दोनों युवक बरहरवा से गुमानी की ओर अत्यधिक गति से जा रहे थे, जबकि टोटो गुमानी की दिशा से बरहरवा की ओर आ रहा था. घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु अन्यत्र रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है