साहिबगंज. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में निर्मल गंगा जन अभियान के तहत रविवार को स्थानीय गायत्री परिवार के श्रद्धालुओं ने गंगा घाट की सफाई की. साथ ही गंगा पूजन व आरती भी किया गया. शहर के चानन स्थित सूर्य मंदिर गंगा घाट छठ घाट में रविवार को सुबह सबेरे काफी संख्या में श्रद्धालु घाट पर इकठ्ठा हुए और सामूहिक श्रमदान कर गंगा घाट की सफाई का काम शुरू किया. हर-हर गंगे के जयकारा के साथ उप जोन समन्वयक श्याम नंदन सिंह ने उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों को गंगा की महत्ता को बताया. गौ, गंगा, गीता, गायत्री और गुरु के प्रति उत्तम भाव रखकर श्रद्धा समर्पित करने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा हर वर्ष गंगा सप्तमी के दिन जन सहयोग से अपने आसपास के जलाशयों की सफाई की जाती है. गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक हरिहरजी एवं सत्यदेव प्रसाद सिंह ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ गंगा पूजन किया तथा सामूहिक आरती वंदन भी किया. मौके पर अनु गुप्ता, प्रियंका सोनी, हेमलता, श्याम, नंदन सिंह, राज किशोर राय, हरिहर प्रसाद मंडल, सत्यदेव प्रसाद सिंह, शिवशंकर, निराला, निशिकांत मंडल, बाबूलाल चौधरी मौजूद थे. गंगा सप्तमी की अवसर पर प्रगति महिला मंडल द्वारा गंगा सफाई बिजली घाट की गयी. उसके बाद जो स्नान करने के लिए बहनें आयी हुई थी. उनको गंगा सफाई के महत्व के बारे में बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है