बरहेट. क्षेत्र में बारिश होने से भीषण गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया. जिले में हरी सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. बरहेट, बरहरवा, पतना आदि क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से सब्जियों की कीमतों में तेजी से उछाल आ गयी है. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मंडियों में सब्जियों का आना भी कम हो गया है. जिस कारण सब्जियों की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. किसान यशवंत ने बताया कि वे कई सालों से सब्जियां बेचते हैं. इस बार बारिश ने नुकसान पहुंचाया है. खेतों में पानी जमा हो जाने से सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इससे बाजार में सब्जियों की कमी हो गई है. इसी कारण सब्जियों के दाम बढ़े हैं. स्थानीय निवासी अब्बास अंसारी ने बताया कि महंगी सब्जियों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. बैंगन की कीमत 20 से बढ़कर 40 रुपये, शिमला मिर्च 60 से बढ़कर 200 रुपये, भिंडी 10 से बढ़कर 40 रुपये, लौकी 10 से बढ़कर 50 रुपये, परवल 30 से बढ़कर 50 रुपये, खीरा 30 से बढ़कर 60 रुपये, बरबट्टी 30 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, टमाटर 20 से बढ़कर 80 रुपये और धनिया पत्ता 150 से बढ़कर 300 रुपये प्रति किलो हो गया है. महंगाई के कारण आम आदमी की थाली से पौष्टिक सब्जियां गायब हो रही हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बरसात के कारण सब्जियों के दाम में भारी बढ़ोतरी हुयी है. हम लोगों का भी बजट बिगड़ गया है. ज्यादा पूंजी लगाना पड़ रह है और मुनाफा कम हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है