बरहरवा. साहिबगंज सिविल सर्जन डॉक्टर पीके संथालिया ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दवा स्टॉक पंजी, अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना एवं ओपीडी सेवा तथा संस्थागत प्रसव एवं सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री रख रखाव योजना अंतर्गत किए गए कार्यों का प्राक्कलन के अनुसार जांच की गयी एवं नव निर्मित बीपीएचयू यूनिट का स्थल निरीक्षण किया गया. जिसमें अभी तक बीपीएचयू का कार्य शुरू नहीं होने पर संबंधित कार्यपालक अभियंता से फोन कर कार्य शुरू होने की जानकारी ली गयी, जिसमें 21 जून को काम शुरू करने की बात कही गयी, साथ ही साथ मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय चौधरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर अन्य डॉक्टर एएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मी संहिता ने मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है