प्रतिनिधि, बरहरवा. पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर बरहरवा थाना क्षेत्र के भीमपाड़ा के पास एक टोटो और बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, एक टोटो गुमानी से बरहरवा की ओर जा रहा था, जबकि बाइक पर सवार दो युवक बरहरवा से गुमानी की ओर जा रहे थे. तभी भीमपाड़ा के पास दोनों वाहनों में सीधी टक्कर हो गई. बाइक पर सवार मुख्तार शेख (20) और अलफाज शेख (30) घायल हो गए. दोनों को स्थानीय चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है