तीनपहाड़. तीनपहाड़ क्षेत्र की सड़कों का हाल बदहाल हो गया है. सड़क पर कहीं बड़ी-बड़ी दरारें हैं, तो कहीं गड्ढ़े उभर गयी है. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही हाल तीनपहाड़ बाजार की मुख्य सड़क का है. इस सड़क के बैंक मोड़ से लेकर नीचे टोला तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इन गड्ढ़ों के बगल से टोटो व टेंपू पार करने में पलट जा रहा है, शुक्रवार को सड़क के गड्ढे में डेकोरेटर का समान लेकर जा रहा मालवाहक टेंपो पलट गया. इससे उस पर लोड सामान बिखर गया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो को सीधा कर फिर सामान लोड कर ले गया, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है