22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमहल में बूथ लेवल ऑफिसरों के लिए विशेष निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गहन पुनरीक्षण अभियान की तैयारियों के तहत मतदान केंद्रों के बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण

राजमहल. शुक्रवार को प्रखंड सभागार में मतदान से संबंधित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) के निर्देशानुसार नेशनल ट्रेनिंग फॉर बूथ लेवल ऑफिसर के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान हेतु आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के प्रथम दिन राजमहल प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 113 से 160 तक के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूसुफ ने सभी बीएलओ को प्रशिक्षण में बताये गये सभी बिंदुओं पर ध्यान देने के साथ आगामी गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर संबंधित फॉर्मेट में रिपोर्ट दर्ज करने का विशेष निर्देश दिया. प्रशिक्षक भरत मंडल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर ने गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान घर-घर गणना करते हुए मतदाता सूची के प्रकाशन, दावा-आपत्ति प्रक्रिया, बीएलए के साथ सहभागिता तथा प्रपत्र 6, 7 और 8 के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में बीपीओ सह नोडल निर्वाचन अधिकारी गगन बापू, कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार, सुपरवाइजर राजीव रंजन, अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. सभी ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर जोर देते हुए आगामी कार्यों के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel