26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची में पारदर्शिता के लिए राजनीतिक दलों से सहभागिता जरूरी :एसी

मतदाता सूची के संधारण एवं संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और उसमें सुधार लाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

संवाददाता, साहिबगंजभारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संधारण एवं संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और उसमें सुधार लाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने की. बैठक में आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदाता सूची की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे मतदान केंद्रवार प्रतिनिधियों की नियुक्ति करें. इससे मतदाता सूची के संधारण में सभी संबंधित पक्षों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी. अपर समाहर्ता ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपील की कि उनके जिला अध्यक्ष अथवा सचिव आगामी बैठक में समय पर उपस्थित होकर प्रतिनिधियों की नियुक्ति प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग करें. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है. इस अवसर पर राजमहल के अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उपस्थित प्रतिनिधियों में सीपीआईएम से श्यामसुंदर पोद्दार, कांग्रेस से कलीमुद्दीन, आम आदमी पार्टी से रंधीर चौरसिया, झामुमो से सुरेंद्र यादव तथा आजसू पार्टी से चतुरानंद पांडेय शामिल थे. बैठक में पारदर्शी और समावेशी निर्वाचन प्रक्रिया को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel