बरहरवा. मालदा रेलमंडल अंतर्गत बरहरवा स्टेशन में पिछले 5 दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लग गया. जगह-जगह कूड़ा-कचरा जमा हो जाने से दुर्गंध फैल रहा है. सफाई कर्मी प्रमोद जमादार, सुरेश हाजरा, परदेशी मेहतर, ईश्वर मेहतर, विजय, हरि सहित अन्य ने बताया कि बरहरवा स्टेशन पर सफाई करने का जिम्मा एक निजी कंपनी जीवन ज्योति को है. कंपनी के द्वारा हम लोगों को मात्र 7 हजार रुपये का मानदेय दिया जाता है. हम लोगों की मांग है कि प्रत्येक महीने की 5 से 7 तारीख तक हमें मानदेय का भुगतान कर दिया जाए लेकिन कंपनी के द्वारा प्रत्येक महीने विलंब से मानदेय का भुगतान किया जाता है. इस कारण हम लोग काम छोड़ देते हैं. हम लोगों को घर का किराया देना पड़ता है और परिवार चलाना पड़ता है. इतने कम राशि में हम लोग परिवार का गुजारा किसी तरह से करते हैं लेकिन जब हमें हमारे काम के पैसे समय पर नहीं मिलेंगे तो परिवार कैसे चलेगा. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर रहने के कारण रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैल जाने से रेलवे के वरीय अधिकारियों ने रेलवे के कर्मचारी एवं कुछ सफाई कर्मियों के सहयोग से सोमवार को प्लेटफॉर्म संख्या 1 व 2 की सफाई करवाई गई है. लेकिन प्लेटफॉर्म संख्या 3 व 4 नंबर प्लेटफाॅर्म पर अभी भी साफ-सफाई नहीं हो पाई है. इधर, जीवन ज्योति कंपनी के कर्मियों ने बताया कि हम लोग मानदेय समय पर देते हैं. कभी-कभार किसी महीने विलंब हो जाता है. हम लोग किसी सफाई कर्मी का पैसा नहीं रखते हैं, बहरहाल जो भी हो, ऐसे में सफाई कर्मी एवं कंपनी की खींचातानी का खामियाजा रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को ही उठाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है