साहिबगंज. हूल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू की पुण्यतिथि पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी साहिबगंज में नगर अध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में स्टेडियम स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा कि संथाल विद्रोह आजादी की पहली लड़ाई है. बीस हजार आदिवासियों ने शहादत दी थी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के आनंद कुमार ओझा, रामानंद साह,कृपानाथ मंडल, धर्मेंद्र कुमार, मनोज यादव, आदित्य कुमार, मनोज पासवान, पंकज चौधरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है